छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: नक्सलियों की करतूत… सडक़ निर्माण कार्य में लगे वाहनों को किया आग के हवाले…

दंतेवाड़ा: जिले के सीमावर्ती ग्राम मंगनार में बीती रात 08 बजे नक्सलियों ने पीएमजीएसवाय सडक़ निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। इस आगजनी में 06 ट्रैक्टर पूरी तरह जल चुकी है। नक्सलियों द्वारा आगजनी के बाद घटनास्थल पर बैनर भी लगाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम करीब 08 बजे लगभग 150 की संख्या में वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली गांव में पहुंचे थे। जिनमें महिला नक्सलियों की संख्या अधिक थी। नक्सलियों ने पंचायत भवन के समीप खड़े वाहनों की घेराबंदी की और गाडिय़ों से डीजल निकालकर सभी वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

लगाये गये बैनर में पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी भाकपा माओवादियों ने मंगनार से सातधार और गीदम तक रोड का निर्माण कर रहे ठेकेदार संतोष को चेतावनी दी है। इसके अलावा सभी ग्रामीणों और सरपंच-सचिवों को भी चेतावनी देते हुए पूंजीपतियों और पुलिस से दूर रहने की बात कही है।

Back to top button
close