ट्रेंडिंगवायरल

VIDEO: गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने गया था ये लडक़ा…पर हो गई ऐसी गुगली…

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, वहां एक लडक़ा अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने गया था, तभी उसके साथ कुछ ऐसी गुगली हो गई कि क्या कहे…बहरहाल, लडक़ी ने ऐसी गुगली के बीच ही लडक़े का प्रपोज स्वीकार कर लिया।

ये घटना मिडटाउन मैनहैटन के टाम्स स्वेयर में शनिवार को हुई, जहां 3 लाख 50 हजार लोग आते हैं। इसे Crossroads of the World भी कहा जाता है। दरअसल, अमेरिका के न्यू यॉर्क में शनिवार को लडक़ा गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए टाम्स स्वायर में खड़ा था. जैसे ही लडक़ी पास आई तो प्रपोज करते वक्त जैसे ही वो लडक़ी के पास पहुंचा और नीचे बैठा तो नाली में अंगूठी गिर गई।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

जिसके बाद पुलिस ऑफिसर ने उसकी मदद की। लडक़ी ने हां बोल दिया लेकिन रिंग नाली में गिरने से टेंशन बढ़ गई। ये वीडियो न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि लडक़ी पास खड़ी है और पुलिस ऑफिसर लेटकर नाली से अंगूठी निकालने की कोशिश कर रहा है, जहां अंगूठी गिरी वो जगह सबसे पॉपुलर जगह है. जिस वक्त नाली में अंगूठी गिरी उस वक्त वहां बहुत भीड़ थी। बहरहाल, पुलिस ने काफी मेहनत के बाद रिंग निकालकर कपल को दे दी। रिंग मिलने के बाद दोनों बहुत खुश हैं।

यह भी देखे : Vivo ने दो स्मार्टफोन की कीमतों में की भारी कटौती… इतने सस्ते हुए… 

Back to top button
close