
रायपुर। वेबसाईट के माध्यम से खुद को अविवाहित व होटल मालिक होना बताकर महिला को झांसे में लिया व शादी करने के बाद लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट राजेन्द्रनगर थाने दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गायत्री नगर रोड विनोवा नगर थाना तारबहार जिला बिलासपुर निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 31 अक्टॅूबर 2018 को मकान नंबर 1402 ब्लाक ए शांति रेसीडेंसी पांचवा माला न्यू राजेंद्रनगर रायपुर में ईलेश दोशी 54 वर्ष पिता मन्नु भाई दोशी निवासी 9999 अपोजिट खान डेला नियर मोदी स्ट्रीट बीरमगांव ग्रामीण 382150 तहसील एवं थाना बीरमगांव जिला अहमदाबाद गुजरात ने जीवनसाथी डॉटकाम के माध्यम से वेबसाईट पर परिचय बढ़ाकर शादी किया बाद में पता चला की वह पहले से विवाहित है।
आरोपी ने महिला को झांसे में लेने के लिये स्वयं को होटल मालिक होना बताकर झूठ बोलकर शादी किया व घर के आलमारी में रखी 6 लाख 50 हजार रुपये नगदी लेकर फरार हो गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज किया है।
यह भी देखें : सेल्फी लेते वक्त हुई थी भारतीय कपल की मौत…रिपोर्ट में सामने आई ये सच्चाई