Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रेणु जोगी ने मुख्य चुनाव आयुक्त और पुलिस अधीक्षक को लिखा शिकायत पत्र… बदसलूकी करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही करने की मांग की…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की पत्नी कोटा विधायक श्रीमती रेणु जोगी ने मंगलवार को मुय चुनाव आयुक्त के नाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को उनके साथ बदसलूकी करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

श्रीमती जोगी ने अपने पत्र में लिखा है कि रविवार की रात ग्राम वह बचरवार में उनके परिचित सूतन सिंह के घर में स्वल्पाहार के लिए गई थी। वहां शराब के नशे में धुत्त होकर बाहर से आए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की। साथ ही स्व. अजीत जोगी और उनके खिलाफ अमर्यादित नारे लगाए और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।



उन्होंने कहा कि इससे मेरी भावना को ठेस पहुंची है और मैं बहुत ही आहत हूँ। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां की कानून व्यवस्था लचर हो गई है। प्रदेश में अब संविधान का नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी का गुंडाराज चल रहा है। ऐसी स्थिति में मरवाही उपचुनाव निष्पक्ष रूप से कराया जाना संदेहास्पद नजर आता है।

रेणु जोगी ने मुय चुनाव आयुक्त से इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बदसलूकी करने वाले सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। रेणु जोगी ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की है।

Back to top button
close