छत्तीसगढ़स्लाइडर

कोरबा: नव नियुक्त कलेक्टर रानू साहू ने किया कार्यभार ग्रहण… जिला पंचायत सीईओ ने प्रभार सौंपकर किया स्वागत…

कोरबा: कोरबा जिले में नइ्र कलेक्टर  रानू साहू ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ  कुंदन कुमार ने उन्हें कार्यभार सौंप कर उनका स्वागत किया। साहू कोरबा जिले की 15 वीं कलेक्टर होंगी। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर  अभिषेक शर्मा, संयुक्त कलेक्टर आशीष देवांगन, एसडीएम कोरबा  सुनील नायक, डिप्टी कलेक्टर भरोसा राम ठाकुर, एसडीएम कटघोरा सूर्य किरण तिवारी सहित जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

कलेक्टर रानू साहू ने पदभार ग्रहण के पश्चात जिला कार्यालय के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर जिले में संचालित गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी ली। 2010 बैच की आईएएस अधिकारी श्रीमती साहू मूलतः गरियाबंद जिले की मूल निवासी हैं। 2005 में उनकी पोस्टिंग पुलिस विभाग में डीएसपी के रूप में हुई थी। श्रीमती साहू इससे पहले एसडीएम सारंगगढ़, सीईओ जिला पंचायत कोरिया, नगर निगम आयुक्त बिलासपुर, एडीएम अंबिकापुर, डायरेक्टर हेल्थ, कलेक्टर कांकेर, कलेक्टर बालोद, आयुक्त वस्तु एवं सेवा कर एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के पदों पर कार्यरत रही है।

Back to top button
close