छत्तीसगढ़स्लाइडर

नियुक्ति की मांग को लेकर 9 जून को CM हाउस का घेराव करेगा बीएड-डीएड संघ…

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित बीएड- डीएड संघ ने नियुक्ति की मांग को लेकर लम्बे समय से प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षा सचिव एवं मुख्य सचिव को अनेकों बार ज्ञापन दे चुके हैं। बावजूद इसके ढाई साल होने पर भी अनेकों प्रशिक्षणार्थी बेरोजगारी की अवस्था झेल रहे हैं।

बीएड-डीएड संघ नियुक्ति को लेकर आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। बीएड- डीएड के हजारों कैंडिडेट राजधानी रायपुर में जुटेंगे। संघ ने ऐलान किया है कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो 9 जून से भूख हड़ताल करेंगे। बीएड- डीएड के हजारों कैंडिडेट चयन के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से सरकार से नाराज हैं। बता दें कि कोरोनाकाल में संघ काफी समय से खामोश बैठा था। लॉकडाउन हटते ही छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित बीएड- डीएड संघ ने अपना आंदोलन तेज करने की रणनीति बनाई है।

पूर्व सीएम रमन ने सरकार पर लगाया आरोप-पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है। लिखा कि मुझे सूचना मिली है कि शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यार्थी 8 जून को आंदोलन करने वाले थे, लेकिन पुलिस ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को घर से उठाकर हिरासत में ले लिया है। मुख्यमंत्री जी असहमति और अभिव्यक्ति की आवाज को दबाकर लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं।

Back to top button
close