वायरल

ननद निकली ‘नागिन’: इंस्टाग्राम पर बनाई भाभी की फर्जी प्रोफाइल, अश्लील फोटो पोस्ट कर डाल दिया मोबाइल नंबर

कृष्णा नगर इलाके में मामूली नोकझोंक का बदला लेने के लिए ममेरी ननद ने भाभी की फर्जी प्रोफाइल इंस्टाग्राम पर बना दी। प्रोफाइल पर अश्लील तस्वीरें अपलोड कर पीड़िता का मोबाइल नंबर डाल दिया। पीड़िता के पास अश्लील मैसेज और कॉल आए तो उसे इंस्टाग्राम पर बनी फर्जी आईडी का पता चला।

पीड़िता डिप्रेशन का शिकार हो गई। उसका इलाज जारी है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल ननद की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता (25) परिवार के साथ कृष्णा नगर इलाके में रहती है। करीब सात माह पूर्व ही उसकी शादी हुई है। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि पांच सितंबर को उसकी बहस पति की ममेरी बहन से हुई थी। कहासुनी के बाद ममेरी ननद ने पीड़िता को बदनाम करने की धमकी दी थी। महिला ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

आठ सितंबर को पीड़िता के मोबाइल पर अश्लील मैसेज आने लगे। उसे कॉल कर लोग अजीब-अजीब बात करने लगे। जांच में उसे इंस्टाग्राम पर बनी फर्जी आईडी का पता चला। घटना का पता चलने पर वह बुरी तरह परेशान होकर डिप्रेशन का शिकार हो गई। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पीड़िता ने ममेरी ननद पर ही शक जाहिर किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो महिला का शक सही पाया। ननद के मोबाइल से ही फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई गई थी। पुलिस ने उससे पूछताछ की है। आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Back to top button