छत्तीसगढ़स्लाइडर

मौसम का गर्म मिजाज: राजधानी रायपुर के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर समेत बड़े इलाके में दोपहर में लू जैसे हालात…

राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवा के कारण छत्तीसगढ़ का बड़ा हिस्सा तेज गर्मी की चपेट में आ गया है। राजधानी रायपुर के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर समेत बड़े इलाके में दोपहर में लू जैसे हालात हैं।

राजधानी में गर्मी 41 डिग्री के पार हो गई और पिछले साल का रिकार्ड (41.2 डिग्री) टूटा है। मुंगेली प्रदेश में सबसे गर्म है और तापमान 42.4 डिग्री से अधिक हो गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश में एक-दो जगह लू चलने की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है कि दोपहर 12 से 3 बजे तक बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें। प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से आ रही हवा के कारण लू की स्थिति बन गई है।

शरीर में पानी की कमी से दिक्कत
चेस्ट एक्सपर्ट डॉ. आरके पंडा व सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. युसूफ मेमन के अनुसार लोग गर्मी में कम पानी पीते हैं, जिससे शरीर में पानी की कमी हो रही है। डिहाइड्रेशन के साथ उल्टी या सिरदर्द के लक्षण वाले मरीज भी अा रहे हैं।

Back to top button
close