Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: बीरगांव-उरला कंटेनमेंट जोन घोषित…किया जा रहा है कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सेनिटाइजेशन…

रायपुर। बीरगांव निवासी एक कोरोना पीडि़त व्यक्ति की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बीरगांव और उरला क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इस क्षेत्र को अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सेनिटाइजेशन किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने रायपुर कलेक्टर को बीरगांव और उरला में तत्काल कंटेनमेंट जोन घोषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग की टीमों का गठन कर तुरंत एक्टिव सर्विलांस शुरू करने कहा है।



स्वास्थ्य सचिव ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सेनिटाइजेशन के लिए नामांकित अधिकारियों को इस संबंध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका स्वाब सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह मरीज बीरगांव में रहता था और उरला स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था।

Back to top button
close