देश -विदेशस्लाइडर

भारत में पहना पाक का झंडा…खिंचवाई फोटो…सोशल मीडिया में किया वायरल…बवाल…लोगों ने घेरा युवक का घर…जानें पूरा मामला

धनबाद। धनबाद के निरसा क्षेत्र के बैद्यपुर गांव में कुछ युवकों की ओर से पाकिस्तानी झंडा का पोशाक पहनने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर मामला गरम हो गया है। इस घटना से आक्रोशित 10 गांवों के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में बैद्यपुर गांव पहुंच गए। आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है और साथ ही प्रदर्शन भी किया जा रहा है। पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्का की गयी है। हाथों में तिरंगा झंडा लिए आंदोलनरत ग्रामीणों को पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया। पुलिस की बैरिकेटिंग तोड़कर कई बार उग्र ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों में प्रवेश करने की कोशिश की। आरोपियों के घर पर जमकर पत्थरबाजी की गई।
या गया है।



मामले को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। धनबाद के निरसा क्षेत्र के बैद्यपुर गांव में कुछ युवकों की ओर से पाकिस्तानी झंडा का पोशाक पहनकर फोटो खिंचवायी गयी थी और उस फोटो को फेसबुक पर पोस्ट किया गया था। पोस्ट में पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा गया है। यह पोस्ट मोख्तार अंसारी के अकाउंट से कि

यह भी देखें : 

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की अहम बैठक में भाग लेंगे सीएम भूपेश बघेल…28 को अहमदाबाद में जुटेंगे पार्टी के दिग्गज…

Back to top button
close