छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: बेमौसम बारिश से फसलें हुई बर्बाद… किसानों की बढ़ी चिंता…

रायपुर: अचानक हुई बेमौसम बारिश भी किसानों पर आफत बनकर टूट पड़ी। किसानों की सब्जी और रवि फसल दोनों ही तबाह हो गई। दरअसल सही शब्द है- ‘किसान ही तबाह हो गए’ फसलों को हुए भारी नुकसान से किसानों के माथे पर अब चिंता की लकीर छाई हुई है।

बढ़ते संक्रमण से लेकर लॉक डाउन तक की हर समस्या से लडऩे की जद्दोजहद में अब सब्जियों और फसलों की बर्बादी ने किसानों को तोड़ के रख दिया। टमाटर-पपीता मिर्च की सब्जियों को भारी नुकसान तो हुआ ही, वही चना, मसुर, राहर, तिवरा की फसले भी चौपट हो गई हैं।

Back to top button
close