
रायपुर। रेलवे की पटरी समेत कई सामान चोरी करने वाले गैंग के शातिर सरगना को गिरफ्तार किया गया है। उसे प्रोडक्शन वारंट पर जबलपुर आरपीएफ से पुलिस रायपुर लेकर आई है।
रेलवे की पटरी समेत कई सामान चोरी करने वाले गैंग के शातिर सरगना मास्टरमाइंड विनोद मराठा है। उसे प्रोडक्शन वारंट पर जबलपुर आरपीएफ से रायपुर लेकर मंदिर हसौद थाना पुलिस लेकर आई है।
ज्ञात हो कि साल 2018 में वालटियर लाइन स्थित रायपुर से महासमुंद तक रेलवे लाइन दोहरीकरण के दौरान 368 नग रेलवे पटरी चोरी करने की मंदिर हसौद में एफआईआर हुई थी।
नवागांव से 2 करोड़ 11 लाख रुपयों की पटरियां चोरी हुई थी। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी विनोद मराठा ने पटरियों को चोरी कर सिलतरा स्थित इस्पात इंडिया और हिंदुस्तान क्वाइल कंपनी में बेचना स्वीकारा है। सोमवार को कोर्ट में पेशकर पुलिस आरोपी का रिमांड मांगेगी।
यह भी देखें :
गंगरेल पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत…अपने 10 दोस्तों के साथ गया था…