Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

एक बार फिर कैंसिल की गईं 8 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें, जानें कैसे वापस आएंगे टिकट के पैसे

कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक बार फिर से ट्रेनों को कैंसिल किए जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. डेढ़ महीने पहले तक करीब 70 फीसदी ट्रेनें पटरी पर लौट चुकी थींं, लेकिन अप्रैल से एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे और महामारी की दूसरी लहर आ गई. अब फिर से ट्रेन सेवाएं बंद की जाने लगी हैं. अबतक कई एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं.

पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बताया गया है कि बिहार के दानापुर और राजगीर से चलने वाली 2 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल तथा पटना एवं सासाराम से चलने वाली 2 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 27 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. इससे पहले भी बीते रविवार से 22 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, जिनमें 5 जोड़ी एक्सप्रेस और 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों में पटना-भभुआ इंटरसिटी, पटना-बानसवाडि स्पेशल ट्रेन और मुंबई-पटना के बीच चलनेवाली एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल हैं. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ये सभी ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द रहेंगी.

आखिर क्यों लगातार कैंसिल की जा रही ट्रेनें?
रेलवे के अलग-अलग जोन की ओर से पिछले कुछ हफ्तों के दरमयान काफी सारी ट्रेनें रद्द की गई हैं. पहले तो केवल छोटी दूरी की पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल की जा रही थीं, फिर एक्सप्रेस ट्रेनें भी कैंसिल की जाने लगीं. लोगों के मन में सवाल ये है कि ट्रेनें क्यों कैंसिल की जा रही हैं. इस बारे में रेलवे ने बताया है कि जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनमें यात्रियों की संख्या में लगातार कमी आ रही थीं. दूसरा बड़ा कारण कोरोना है. कोरोना की वजह से लोग यात्रा से परहेज कर रहे हैं.

रेलवे ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया है कि ट्रेनों को पूरी तरह बंद नहीं किया जाएगा. यात्रियों की जरूरत के मुता​बिक ट्रेनें चलती रहेंगी और जिन रूट्स में ट्रेनें कम पड़ रही हैं, उन रूट्स में ट्रेन सेवा या चल रही ट्रेन के फेरे बढ़ाए भी गए हैं

इन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को किया गया है कैंसल

1. 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.

2. 03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.

3. 03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.

4. 03392 नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.

इन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को भी किया गया रद्द

1. 03275 पटना-गया मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.

2. 03276 गया-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.

3. 03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.

4. 03673 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.

कैसे वापस आएंगे टिकट के पैसे?
दानापुर से दिल्ली और राजगीर से दिल्ली के बीच चलनेवाली 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में बहुत सारे लोगों ने रिजर्वेशन करा रखा था. अगर आपने भी यात्रा की बुकिंग करा ली थी, तो टिकट के पैसे के लिए घबराने की जरूरत नहीं है. रिजर्वेशन में जो पैसे लगे हैं, उनमें से कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं काटा जाएगा. ट्रेन कैंसिल होने की स्थिति में रेलवे आपके पूरे पैसे ​लौटाता है.

अगर आपने रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से टिकट लिया है, तो वहां जाकर कैंसिलेशन फॉर्म भरकर पैसे वापस पा सकते हैं. अगर आपने आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट काटा था तो 3 से 4 वर्किंग डेज के भीतर आपके खाते में पैसे वापस आ जाएंगे. कभी-कभार 7 दिन भी लग जाते हैं, लेकिन घबराने की बात नहीं है. ऐसी स्थिति में रेलवे पूरे पैसे वापस करने के लिए आश्वस्त करता है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471