क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: पैसा लेकर भी नहीं लाया शराब… तो गुस्से में साथियों ने कर दी युवक की बेरहमी से हत्या…

राजनांदगांव। ग्राम साल्हे वासडी में अंधे कत्ल की गुत्थी को अंबागढ़ चौकी पुलिस ने महज 8 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सड़मुख सुंदरम और तमीलन से मृतक पुनित राम सलाम ने 500 रूपये शराब लेने के लिए मांगे।

वह स्वयं गांव से शराब पीकर आ गया और दोनों के लिये शराब नहीं लाया। इससे सडमुख ने अपना बचा पैसा वापस मांगा तो मृतक ने लड़ाई झगड़ा कर डण्डे से वार किया। तब दोनों आरोपियों तमीलन और सड़मुख ने मिलकर मृतक की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक पुनित राम सलाम बोरबेल वाहन मजदूरी का काम करता था।

Back to top button
close