Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

केजरीवाल को एक और झटका…AAP विधायक बलदेव सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक और बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के विधायक बलदेव सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पंजाब के जैतो विधानसभा से विधायक बलदेव सिंह ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने इस्तीफे में बलदेव सिंह ने कहा-आम आदमी पार्टी ने अपने मौलिक विचारों और सिद्धांतों को पूरी तरह छोड़ दिया, जिसके चलते मुझे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ रहा है। मुझे पार्टी छोडऩे का दुख है। इससे पहले वरिष्ठ वकील एचएस फुल्का ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।



पंजाब के सीनियर नेता एचएस फुल्का ने इस्तीफा देने के बाद कहा था कि उन्होंने 1984 के दंगों के पीडि़तों को इंसाफ दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी छोड़ी है। अब उनका लक्ष्य मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को जेल भिजवाना है। उन्होंने कहा था कि वो जल्द ही अन्ना हजारे की तरह पंजाब में सामाजिक आंदोलन शुरू करेंगे।

यह भी देखें : अब ATM से निकलेगी मुफ्त में दवा…लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार की एक और नई योजना… 

Back to top button
close