छत्तीसगढ़स्लाइडर

शहीद गणेशराम कुंजाम ने बलिदान से जगाई राष्ट्रभक्ति की भावना, युगों-युगों तक रहेगी अमर : डॉ रमन सिंह

रायपुर। भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ के गणेशराम कुंजाम भी शहीद हुए हैं। हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल गणेशराम ने अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

गणेशराम के शहीद होने की खबर से घर और गांव में मातम पसर गया है। पूर्व मुयमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज क्या लिखूं और क्या कहूँ कुछ समझ नहीं आ रहा है।



उस घर की व्यथा को भलीभांति समझ सकता हूँ जिस घर का जवान सपूत शहीद हुआ हो। कांकेर के गणेशराम कुंजाम ने अपने प्राण भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखने में बलिदान कर राष्ट्रभक्ति की जो भावना जगाई है, वह युगों-युगों तक अमर रहेगी।

Back to top button
close