अन्यट्रेंडिंगस्लाइडर

वेलेंटाइन डे पर इन 5 राशियों को मिलेगा बेशुमार प्यार…जानिए कैसा रहेगा आपका दिन…

मेष- विवाह तय होगा, करियर की समस्याएं हल होंगी, संतान पक्ष से सुख मिलेगा।

वृषभ- काफी दौड़-भाग रहेगी, नौकरी में परिवर्तन होगा, सर्दी-जुकाम से बचाव करें।

मिथुन- मानसिक तनाव दूर होगा, रिश्तों की समस्या हल होगी, धन लाभ के योग हैं।



कर्क- व्यर्थ की चिंता हो सकती है, रिश्तों में समस्या से बचें, सफेद मिठाई का दान करें।

सिंह- छोटी यात्रा के योग हैं, संतान की उन्नति होगी, धन खर्च का ध्यान रखें।

कन्‍या- रुके हुए काम पूरे होंगे, बड़ा आर्थिक लाभ होगा, विवाह तय होने का योग है।
WP-GROUP

तुला- आर्थिक पक्ष में सुधार होगा, कर्ज की समस्या हल होगी, करियर में नए अवसर मिलेंगे।

वृश्चिक- संतान की चिंता होगी, धन हानि से बचाव करें, मां लक्ष्मी को गुलाब का फूल अर्पित करें।

धनु- धन लाभ के योग हैं, काफी दौड़-भाग रहेगी, नौकरी में कुछ परिवर्तन होंगे।



मकर- परिवार में मंगल कार्य के योग हैं, संपत्ति की समस्याएं हल होंगी, धन लाभ के योग हैं।

कुंभ- सेहत में सुधार होगा, धन लाभ के योग हैं, रुका हुआ काम बन जाएगा।

मीन- सेहत बिगड़ सकती है, रिश्तों में समस्या आ सकती है, कर्जों में सावधानी रखें।

यह भी देखें : 

पृथ्वी शॉ या फिर शुभमन गिल…कौन लेगा रोहित शर्मा की जगह… पहले टेस्ट में कैसी होगी सलामी जोड़ी…

Back to top button
close