छत्तीसगढ़वायरल

शिक्षाकर्मी : संविलियन को लेकर आज दोपहर कमेटी सीएम को सौंपेगी रिपोर्ट

रायपुर। 8 जून 2018 को मुख्य सचिव (CG ShikshaKarmi) की अध्यक्षता में बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी अपनी रिपोर्ट दोपहर बाद मुख्यमंत्री महोदय को सौंपेगी। ज्ञातव्य है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दिसम्बर माह में संविलियन सहित अन्य मुद्दों पर उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई थी, जिसका रिपोर्ट सौंपा जाना है। शिक्षक (पंचायत/ननि) मोर्चा के सभी पांचों संचालक रायपुर में रहकर सभी गतिविधियों पर नजरें जमाए रखेंगे।



मोर्चा ने सरकार से मांग की है कि कल रिपोर्ट मिलते ही समस्त शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा की जावे, अविलंब घोषणा का क्रियान्वयन किया जावे , इसकी प्रतीक्षा राज्य के समस्त शिक्षाकर्मी, उनके परिजन तथा राज्य की जनता बेसब्री से कर रही है। मोर्चा शासन के रुख के बाद आगे की रणनीति की घोषणा करेगा।

यह भी देखे – देखें VIDEO, शिक्षाकर्मी 11 जून से निकालेंगे संविलियन यात्रा

(5 June 2018) अब हजारों शिक्षाकर्मी लगाएंगे “संविलयन वट वृक्ष”, पर्यावरण दिवस पर लिया संकल्प (CG ShikshaKarmi)

[read more=”Click here to Read More” less=”Read Less”]

रायपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज शिक्षक पंचायत ननि मोर्चा द्वारा अनूठा और अनुकरणीय कार्य किया गया। प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे के नेतृत्व में आज मोर्चा के नेतृत्वकर्ताओं में उप संचालक सांत्वना ठाकुर, जितेन्द्र शर्मा, ताराचंद जायसवाल ने रायपुर कुशालपुर स्थित तालाब किनारे संविलियन वट वृक्ष का रोपण किया।

CG ShikshaKarmi

प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे ने संदेश दिया कि वट वृक्ष चिरकाल तक जीवित रहने वाला वृक्ष होता है, वृक्ष तले हजारों जीव-जंतु, पक्षी अपना जीवन यापन करते हैं और पर्यावरण की रक्षा करते हैं, साथ ही वट वृक्ष का रोपण करने वाला पुण्य का भागी माना जाता है,और उसका नाम वट वृक्ष की तरह अमर हो जाता है। इसी तरह यह संविलियन वट वृक्ष पर्यावरण रक्षा के साथ-साथ हमारे संघर्ष और सफलता की कहानी भी कहेगी, एक तरह से यह जीता जागता स्मारक होगा। जिस तरह वट वृक्ष लाखों जीव जंतुओं का आश्रय स्थली होता और उसका पालन पोषण करता है उसी तरह संविलियन भी प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को एक पूर्ण शिक्षक का गौरव और सम्मानित जीवन प्रदान करेगा। वटवृक्ष के नीचे कई पीढिय़ां जैसे सुरक्षित और शीतल छाँव का आनंद उठाती है उसी तरह संविलियन भी प्रदेश के भावी पीढ़ी को सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य प्रदान करेगी।

[/read]

 

Back to top button
close