
रायपुर। अजीत जोगी ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री ने डॉ. रमन सिंह पर पारिवारिक और राजनीतिक हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 14 साल में उन्होंने हर वह षड़य़ंत्र रचा, जिसका सीधा असर जोगी और उनके परिवार पर पड़े। उन्होंने प्रयास किया कि वे मुझे छत्तीसगढ़ से समाप्त कर दे। श्री जोगी मेरी जाति और समाजिक अस्तित्व मिटाने का प्रयास किया और हाई पवार कमेटी। उन्होंने कहा कि वे जानते है कि छत्तीसगढ़ में जोगी है जो उन्हें सत्ता से हटा सकता है।