क्राइमवायरल

देखें वीडिया, अवैध संबंध का आरोप, युवती से मारपीट काट डाले बाल

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कुछ महिलाएं, एक युवती के साथ मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं। ये महिलाएं कैची से युवती के बाल काट रही है। यह वीडियो सोशल माडिया में जमकर वायरल हो रहा है। घटना मालदा के इंग्लिश बाजार की है, जहां एक युवक और युवती पर अवैध संबंधों का आरोप लगाकर भीड़ ने उनके साथ मारपीट की।


बताया जा रहा है कि दोनों शादीशुदा थे और घटना के बाद दोनों लापता हो गए थे। जिस युवती के साथ मारपीट हो रही है कुछ दिनों पहले उसने अपने पति को छोड़ दिया और मां के घर रह रही थी। एक दिन गांववालों ने युवती के घर एक युवक को देखा और अवैध संबंधों का आरोप लगाकर दोनों की पिटाई शुरु कर दी।

यह भी देखें – जबरन बनाया शारीरिक संबंध, दिया शादी का झांसा और मुकर गया

Back to top button
close