
रायपुर। एक युवक ने पहले तो घर घुसकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया और युवती ने विरोध किया तो शादी का झांसा देकर हर रोज उससे संबंध बनाता रहा और फिर बाद में वह मुकर गया। यह कहानी है कोरबा की एक युवती की जिन्होंने आखिरकार अपने साथ हुए दुष्कर्म की आपबीती पुलिस को बताई। इस तरह शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खमतराई पुलिस थाना के मुताबिक रामकुंड सिटी कोतवाली कोरबा निवासी 22 वर्षीय युवती ने मठपारा उरकुरा में किसी रिश्तेदार के यहां आई थी जहां पड़ोस में रहने वाला आरोपी निकेश साहू ने जबरन प्रार्थिया के घर में प्रवेश कर शारीरिक संबंध बनाया। जिससे प्रार्थिया ने विरोध किया तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर प्रार्थिया से संबंध बनाता रहा। जिसके बाद आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। प्रार्थिया की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।