छत्तीसगढ़यूथवायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़: सेल्फी के चक्कर में गई जान… हाथी ने किया युवक पर हमला…

छत्त्तीसगढ़। गरियाबंद जिले में हाथियों का कहर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को हाथियों के दल ने एक युवक पर हमला कर दिया। इससे युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाथी ने युवक को सूंड से उठाकर पटका दिया। दरअसल जिले के शोभा इलाके में पहली बार 17 हाथियों का दल पहुंचा था। ग्रामीणों के साथ युवक अशोक मरकाम हाथियों को देखने गया था।

युवक हाथियों की फोटो खींचने लगा। इस पर हाथियों के दौड़ाने पर अशोक मरकाम भाग नहीं पाया और हाथियों की जद में आ गया। दल के हाथियों में से एक हाथी ने युवक को सूंड से उठाकर पटक दिया। गंभीर रूप से घायल युवक अशोक मरकाम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम लेकर मैनपुर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम घटना के समय मौके पर मौजूद पर थी। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे हैं।

Back to top button
close