
नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्पिनर श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मैदान पर तो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. लेकिन उससे बाहर जरूर अपने अंदाज से लोगों को प्रभावित करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. गोपाल का एक वीडियो राजस्थान रॉयल्स(RR) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें वो मुंबई इंडियंस के तेज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन(R Ashwin) और केकेआर के गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के एक्शन की कॉपी करते नजर आए.
ये वीडियो गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैच से पहले का बताया जा रहा है. इसमें टीम के प्रैक्टिस सेशन में फुर्सत के पल मिलने के बाद गोपाल ने भारतीय गेंदबाजों की नकल उतारनी शुरू कर दी. उन्होंने शुरुआत बुमराह से की और काफी हद तक वो मुंबई के इस गेंदबाज के एक्शन की नकल करने में सफल रहे. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के ऑफ स्पिनर अश्विन और फिर हरभजन के गेंदबाजी एक्शन की हुबहू कॉपी की.
J̶a̶s̶p̶r̶i̶t̶.̶ ̶R̶a̶v̶i̶c̶h̶a̶n̶d̶r̶a̶n̶.̶ ̶H̶a̶r̶b̶h̶a̶j̶a̶n̶.̶ Shreyas Gopal ✅💗#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 pic.twitter.com/I3hSeE8hJF
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 21, 2021
गोपाल को आईपीएल 2021 में अब तक विकेट नहीं मिला
इस मैच में गोपाल को प्लेइंग-11 में मौका मिला था. लेकिन वो न तो बल्ले से और न ही गेंद से कुछ खास कमाल दिखा सके. गोपाल ने गेंदबाजी के दौरान 3 ओवर में 35 रन दिए, जबकि बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 7 रन जोड़े. इससे पहले, वो 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उतरे थे. लेकिन उस मुकाबले में भी इस लेग स्पिनर ने तीन ओवर में 40 रन दिए थे और वो एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.