वायरल
देखें मजेदार वीडियो, लोटे में फंसा बिल्ली का सिर

तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। वीडियो, एक बिल्ली का है, जिसके सिर में एक लोटा फंसा हुआ है। असल में लोटे में दही रखा हुआ था, जिसे खाने के लिए बिल्ली ने उसमें मुंह डाल दिया और उसका सिर उसमें फंस गया।
लोटे में फंसा हुआ सिर लेकर बिल्ली पूरे गांव में घूमने लगी। बहुत देर तक वह सिर निकालने का प्रयास करती रही, लेकिन जब वह इससे छुटकारा नहीं पा सकी तो वह एक किनारे जाकर बैठ गई। बिल्ली को सिर लोटे में फंसा देखकर गांववालों ने उसकी मदद और काफी मशक्कत के बाद बिल्ली के सिर से लोटा बाहर निकाला जा सका।