छत्तीसगढ़

राडीडीह खनिज बेरियल में पदस्थ सैनिक की संदिग्ध अवस्था में मौत…

रायपुर। पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मुनगाडीह के राडीडीह खनिज बेरियल में पदस्थ सैनिक संत कुमार नेताम की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सैनिक संत कुनार कोटगढ़ अकलतरा जिला जांजगीर का निवासी था।





WP-GROUP

संतकुमार कल रात में ड्यूटी गया था सुबह लगभग 4 बजे वह ड्यूटी परेड में मृत अवस्था में पाया गया। उसकी लाश कुर्सी में बैठे हुए अवस्था मिली। पाली पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते हुए पीएम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मृत्यु का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : श्रीलंका में तीन चर्च और पांच सितारा होटल में एक के बाद एक 6 धमाके…129 की मौत…300 घायल…

Back to top button
close