वायरल

बच्चों के सामने महिला से रेप… फिर जान से मारने की धमकी देकर 13 साल की बेटी से भी ये घिनौनी हरकत… हुई 173 साल की सजा…

एक रेपिस्ट को बच्चों के सामने महिला से रेप करने के लिए 173 साल जेल की सजा सुनाई गई है। 32 साल के व्यक्ति ने घटना के दौरान महिला के बेटे पर बंदूक तान रखा था और जान से मारने की धमकी भी दी थी. उसने महिला की बेटी का भी शोषण किया।

ये मामला साउथ अफ्रीका के इस्टर्न केप का है। सेबेनजिले सिमाने ने 45 साल की महिला के फार्म हाउस में घुसकर अटैक किया। घटना के वक्त सिमाने ने परिवार वालों को बांध दिया था।



डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला से रेप करने के बाद सिमाने ने घर में लूटपाट भी की थी. जज ने उसके कृत्य के लिए 2 आजीवन कारावास (कुल 173 साल की जेल) की सजा सुनाई. घटना 23 मार्च 2018 को हुई थी।

पीडि़त महिला और उसके पति ने अब अपनी कहानी दुनिया बताने का पैसला किया है. पति ने बताया कि अटैकर ने 15 साल के बेटे को मारने की धमकी दी थी।
WP-GROUP

पति ने बताया कि घटना के वक्त सबसे पहले अटैकर ने घर के दरवाजे पर फायरिंग शुरू कर दी थी. उन्हें लगा जैसे कि जंगली जानवरों की तरह कोई उनका शिकार करने की कोशिश कर रहा है। अटैकर ने महिला की 13 साल की बेटी से भी रेप करने की कोशिश की थी. उसके कपड़े उतार दिए थे, लेकिन फिर उसे छोड़ दिया था।

यह भी देखें : 

राजधानी के एक बड़े होटल में चल रहा था SEX रैकेट का धंधा…बाहर से बुलाई गई थी युवती…लड़की सहित छह गिरफ्तार…

Back to top button