
अहमदाबाद: अहमदाबाद के कृष्णानगर इलाके में एक स्कूल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. कूलिंग का काम फिलहाल जारी है. किसी की भी जान जाने या चोट लगने की कोई भी खबर सामने नहीं आई है. कृष्णानगर इलाके में अंकुर स्कूल में अचानक आग लग गई थी. आग में 4 बच्चों के फंसे होने की खबर सामने आई थी.
सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं. लगातार कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया है फिलहाल कूलिंग प्रॉसेस चल रहा है. स्कूल की बिल्डिंग में आग की तेज लपटें उठ रही थीं. दमकल विभाग आग बुझाने की कोशिश में लगातार जुटा रहा तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.