Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

नक्सली मुठभेड़ के बाद एक्‍शन में गृह मंत्री अमित शाह… आज करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा…

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर (Bijapur- Sukma Border) पर हुई मुठभेड़ में अब तक 24 जवान शहीद हुए हैं. इस घटना को 400 से अधिक माओवादियों ने अंजाम दिया था. इसके बाद से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. इस नक्‍सली हमले पर तत्‍काल कड़ी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) आज जगदलपुर, बीजापुर और रायपुर के दौरे पर रहेंगे. जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

जानाकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से सुबह 10:35 बजे सीधे जगदलपुर पहुंचेंगे. यहां वह नक्‍सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद शाह उच्च स्तरीय बैठक में हिस्‍सा लेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा आईबी, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान मुठभेड़ में चूक पर मंथन के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

ऐसा रहेगा गृह मंत्री का कार्यक्रम
गृह मंत्री अमित शाह सुबह 10:35 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे. इसके बाद बीजापुर के बासेगुड़ा सीआरपीएफ कैंप जाकर अधिकारियों और जवानों से बातचीत करेंगे. वह बासेगुड़ा कैंप में करीब एक घंटे तक रहेंगे. इसके बाद शाह बीजापुर से जगदलपुर होते हुए रायपुर आएंगे. वह करीब 3:30 से 5:30 बजे तक रायपुर में रहेंगे. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह चार निजी अस्पतालों में जाकर घायल जवानों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि रायपुर के रामकृष्ण, एमएमआई, बालाजी और नारायणा अस्पताल में नक्‍सली मुठभेड़ में घायल जवानों का इलाज चल रहा है. जवानों से मुलाकात के बाद शाह शाम को करीब 5:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

बहरहाल, डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह के मुताबिक, इस घटना में अब तक 24 जवान शहीद हो चुके हैं. जबकि इस दौरान माओवादियों को भारी नुकसान हुआ है. इस मुठभेड़ में 25-30 माओवादी ढेर हुए हैं. इस घटना के बाद राज्‍य सरकार और केंद्र सरकार ने माओवादियों के खिलाफ सख्‍त रुख अख्तियार कर लिया है. जबकि छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ ने कड़े एक्‍शन के साफ-साफ संकेत दिए हैं.

Back to top button
close