क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: अपराधियों के हौसले बुलंद…देर रात बाईक से घर जा रहे युवक के जेब से 2 मोबाईल चोरी फिर दर्ज…

रायपुर: केटरिंग कार्य कर वापस देररात घर जा रहे बाईक सवार युवक की जेब से मोपेड सवार व्यक्ति ने जबरन मोबाईल ले भागा। घटना की रिपोर्ट सिविललाईन थाने में प्रार्थी ने दर्ज करायी है।

मिली जानकारी के न्यू राजेन्द्रनगर निवासी हितेश कटियार 23 वर्ष पिता राजेश कटियार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी केटरिंग का कार्य करता है। 1 अप्रैल को रात्रि देवेन्द्रनगर से अपने घर एक्टीवा से जा रहा था न्यु राजेन्द्र नगर जा रहा था।

पीछे जेब में 2 नग मोबाईल रखा था तभी कलेक्ट्रेड के पीछे आक्सीजोन गार्डन के पास रात्रि 10.40 बजे एक मोपेड सवार व्यक्ति पीछे से आकर जबरन जेब से सेमसंग गैलेक्सी ए 31 मोबाईल निकालकर भाग गया। उसी का पीछा कर रहा था तभी पास खड़े कुछ युवकों से आरोपी के बारे में पुछने पर उन्होंनेे मोवाब्रिज की तरह भागने की जानकारी दी। मोवाब्रिज जाने पर वह दिखाई नही दिया।

जिसके बाद कॉल करने के लिये जेब से दूसरा मोबाईल सेमसंग ए 71 निकाला तब जेब में नही था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। जिसका आईएमईआई नंबर 355390112706987 एवं 355391112706985 जिसमे सिम नंबर 79990933307 व 8283376588 लगा था।

तथा 71 सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल जिसका आईएमईआई नंबर. 353412112076203, एवं 353413112076201 जिसमे सिम नंबर 6267986063 व 9993816055 लगा था। इस्तमाली किमती करीबन 45,000 रू0 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। मोबाइल के सबंध मे पता तलाश कर परिवारजनो से सलाह मश्वरा कर रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button