
आप लोगों ने किसी नाई या ब्यूटीशियन को कैंची से बाल काटते तो देखा ही है। पर आप जानते हैं आजकल यू-ट्यूब पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां एक शख्स कैंची से नहीं कुल्हाड़ी से महिलाओं के बाल काटता है। है ना रोंगटे खड़े देने वाला कारनामा। आज हम आपको जिस पार्लर के बारे में बताने जा रहे हैं, वहां कुछ ऐसा ही होता है। ऐसा भी नहीं है कि यह कुल्हाड़ी से सिर्फ हेयर कट कर देता है। यह आपके बालों को बहुत खूबसूरत बना देता है।
जब आप वीडियो देखेंगे तो आपके मुंह से भी निकल पड़ेगा- अरे ये क्या हो रहा है। पढि़ए पूरी खबर…
दरअसल, ये कारनामा करने वाले हैं- रशियन हेयर ड्रेसर डेनियल इस्टोमिन, जिनके सैलून में ग्राहक कैंची से नहीं बल्कि कुल्हाड़ी से बाल कटवाने के लिए आते हैं। डेनियल के ग्राहकों को उनपर पूरा भरोसा है।
डेनियल का दावा है कि कैंची की बजाय बाल काटने में कुल्हाड़ी का इस्तेमाल करना ज्यादा आसान है।
डेनियल के वीडियो में साफतौर पे देखा जा सकता है कि जब डेनियल हेयर कट करते है उस दौरान कुल्हाड़ी कभी बाल कटवाने वाले की गर्दन के पास जाती है तो कभी फोरहैड के पास, लेकिन डेनियल के हाथ में इतनी सफाई है कि कस्टमर का सिर्फ बाल ही बांका हो रहा है। कई लोग इस बात की हैरानी जता रहे थे कि लोग अपने बालों के लिए इतना रिस्क ले रहे हैं और हेयर ड्रेसर को सर्विस के लिए पैसा दे रहे हैं।