देश -विदेश

हजयात्रा में जीएसटी, सुप्रीम कोर्ट ने माँगा सरकार से जबाव

नई दिल्ली। हज यात्रा पर नौ फीसदी जीएसटी लगाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकरा से जबाव मांगते हुए अपना पक्ष रखने को कहा है। कोर्ट में दाखिल याचिका में हज यात्रा को छूट देने की अपील की गई है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने अटॉर्नी जनरल से जवाब देने को कहा है। दाखिल अपील में कहा गया है कि हज एक धार्मिक यात्रा है और इस पर जीएसटी लागू नहीं होना चाहिए। वर्ष 2018 से 2022 के लिए बनी नई हज नीति के तहत इस यात्रा पर जीएसटी लगाने का प्रावधान है।

Back to top button
close