छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : इस शहर के कई इलाको में आज शाम को प्रभावित रहेगी जलापूर्ति…

रायपुर : रायपुर शहर के कई इलाको में आज शाम को जलापूर्ति प्र्रभावित रहेगी। नगर पालिक निगम रायपुर के जल कार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित द्वारा 33 केव्ही लाईन के रावणभाठा उपकेन्द्र के फीडरों में ग्रीष्म के पूर्व आवश्यक संधारण कार्य किये जाने के कारण 10 मार्च को 33 केव्ही लाईन के बंद होने के कारण इस लाईन से जुड़े इंटेकवेल एवं फिल्टरप्लांट की 80 एमएलडी एवं 150 एमएलडी प्लांट बंद रहेगा

जिसके कारण 80 एमएलडी एवं 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली टंकिया डंगनिया, ईदगाहभाठा, गंज, गुढियारी, न्यू राजेन्द्र नगर, श्याम नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अंवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी एवं मोतीबाग ओव्हर हेड टैंक से 10 मार्च को सुबह की नियमित जलापूर्ति होने के बाद कार्य के चलते बिजली बंद होने के कारण जलागारों में जल का भराव न होने के कारण 10 मार्च को संध्याकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दिनांक 11 मार्च को सुबह जलप्रदाय नियमित रूप से प्रारंभ होगा। शहर के अन्य जलागारों एवं पावरपंपों से जल प्रदाय यथावत रहेगा।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471