छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: झीरम पर बयानबाजी पर भड़के कांग्रेसी…कहा…किसको बचाने मोदी सरकार नहीं कर रही झीरम की फाइल वापस…अगर रमन की नीयत में खोट नहीं तो…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और अन्य भाजपा नेताओं द्वारा झीरम नरसंहार पर की गई बयानबाजी पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य वरिष्ठ प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा है कि इन बयानों से भाजपा की बदनीयती साफ झलक रही है। किसको बचाने मोदी सरकार झीरम की फाइल वापस नहीं कर रही है। रमन सिंह नीयत में खोट नहीं तो कहे मोदी सरकार को फाइल वापस करें।

उन्होंने कहा कि रमन सिंह के दिल में काला नहीं है और नीयत में खोट नहीं तो मोदी सरकार को कहे झीरम की फाइल राज्य सरकार को वापस करें ताकि झीरम की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी अपना काम कर सके।

झीरम रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते तत्कालीन भाजपा सरकार के माथे पर बेगुनाहों के खून का लगा वह दाग है जो कोरी बयानबाजी से नहीं मिट सकेगा। क्या कारण है झीरम की जांच नहीं होने दिया जा रहा ? जब बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचे एनआईए ने झीरम की जांच बंद कर दिया तब भाजपा की केंद्र सरकार मामले की फाइल क्यो वापस नहीं कर रही है ? आखिर किसको बचाने या कौन सा तथ्य छुपाने झीरम की जांच फिर से शुरू करने में भाजपा की केंद्र सरकार अड़ंगेबाजी लगा रही है ?



प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि झीरम हत्याकांड देश का सबसे क्रूर राजनैतिक हत्याकांड था इसमे कांग्रेस के नेताओं की पूरी पीढ़ी को मार दिया गया था। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की सुरक्षा किसके आदेश पर हटाई गई थी? हत्यारों ने शहीद नन्द कुमार पटेल ,शहीद दिनेश पटेल की शिनाख्त कर के हत्या क्यो किया ? ऐसे अनगिनत सवाल है जिनका जबाब प्रदेश की जनता जनना चाहती है ।इन सवालों के जबाब निष्पक्ष जांच से ही सामने आएंगे ।

श्री शुक्ला ने कहा कि क्या कारण है जो भाजपा नहीं चाहती झीरम का सच सामने आए? जब राज्य में भाजपा की सरकार थी तब विधानसभा में घोषणा के बाद सीबीआई जांच की अनुशंसा रमन सरकार ने क्यो नहीं किया ?न्यायिक जांच आयोग और एनआईए की जांच के दायरे में षड्यंत्र को जांच का बिंदु क्यो नहीं बनाया गया ?

जैसे ही केंद्र में यूपीए सरकार की जगह भाजपा की मोदी सरकार बनी एनआईए ने मामले की जांच की खानापूर्ति कर बंद क्यो कर दिया ? भाजपा और रमन सिंह झीरम की जांच के नाम पर बौखला क्यो जाते हैं ? भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए इस दुर्दान्त नरसंहार की जांच भाजपा क्यो नहीं होने देना चाह रही?

Back to top button
close