ट्रेंडिंगदेश -विदेश

राशन मिलने में​ दिक्कत है? कम मिल रहा अनाज या वसूले जा रहे ज्यादा पैसे… इन नंबरों पर करें कॉल…

राशन कार्ड के जरिए बेहद सस्ते दरों पर अनाज मुहैया कराने वाली योजना को लेकर अक्सर शिकायतें सामने आती रहती हैं. कई बार पीडीएस यानी जन वितरण प्रणाली बिक्रेता यानी डीलर लाभुकों को कम अनाज देते हैं. कई बार निर्धारित दर से ज्यादा पैसे वसूलने की भी शिकायतें सामने आती हैं. कभी कमीशन के नाम पर तो कभी सरकार से ही कम अनाज मिलने का बहाना बनाकर वे लाभुकों का दोहन करते हैं. ऐसे में सरकार ने नई व्यवस्था शुरू की है.

बता दें कि सरकारी वितरण प्रणाली के तहत उचित दर की दुकानों पर 2 रुपये किलो गेंहू और 3 रुपये किलो के भाव चावल उपलब्ध कराया जाता है. वहीं अत्यंत गरीब परिवारों के लिए 1 रुपये के दर पर भी मोटा अनाज उपलब्ध कराने के प्रावधान हैं. लेकिन कई बार लाभुकों से ज्यादा पैसे लेने या फिर कम अनाज देने की शिकायतें सामने आती हैं. कई बार डीलर कार्डधारी को उनके कोटे का अनाज देने में आनाकानी करते हैं. अब ऐसी किसी भी परेशानी के लिए उपभोक्ता एक कॉल पर शिकायत कर सकेंगे.



टोल फ्री हैं सारे नंबर, मुफ्त में कर सकेंगे कॉल
खाद्यान्न वितरण (Food Distribution) से जुड़ी शिकायतों (Complaints) के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अलग-अलग नंबर जारी किए गए हैं. ये नंबर टोल फ्री हैं. खाद्यान्न वितरण को भ्रष्टाचार से मुक्त रखने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, ताकि सब्सिडी वाला राशन गरीबों तक बिना किसी बाधा के पहुंचे. आइए अपको बताते हैं आप इसकी शिकायत कहां कर सकते हैं…

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश: टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर

दिल्ली – 1800-110-841

उत्तर प्रदेश- 1800-180-0150

बिहार- 1800-3456-194

छ्त्तीसगढ़- 1800-233-3663

झारखंड – 1800-345-6598, 1800-212-5512

उत्तराखंड – 1800-180-2000, 1800-180-4188

पश्चिम बंगाल – 1800-345-5505

आंध्रप्रदेश – 1800-425-2977

अरुणाचल प्रदेश – 03602244290

असम – 1800-345-3611

जम्मू – 1800-180-7106

कश्मीर – 1800–180–7011

गोवा- 1800-233-0022

गुजरात- 1800-233-5500



हरियाणा – 1800–180–2087

हिमाचल प्रदेश – 1800–180–8026

कर्नाटक- 1800-425-9339

केरल- 1800-425-1550

सिक्किम – 1800-345-3236

तमिलनाडु – 1800-425-5901

तेलंगाना – 1800-4250-0333

त्रिपुरा- 1800-345-3665

महाराष्ट्र- 1800-22-4950

मणिपुर- 1800-345-3821

मेघालय- 1800-345-3670



मिजोरम- 1860-222-222-789, 1800-345-3891

नागालैंड- 1800-345-3704, 1800-345-3705

ओड़िशा – 1800-345-6724 / 6760

पंजाब – 1800-3006-1313

राजस्थान – 1800-180-6127

अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह – 1800-343-3197

चंंडीगढ़ – 1800–180–2068

दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव – 1800-233-4004

लक्षद्वीप – 1800-425-3186

पुडुच्चेरी – 1800-425-1082



वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से होगा फायदा
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना (One Nation One Ration Card Scheme) लागू की है. इसके तहत प्रावधान किया गया है कि देश में कहीं भी राशन कार्ड (Ration Card) मान्य होगा. कार्डधारी देश में जहां भी रहेंगे, वहां नजदीकी पीडीएस यानी जन वितरण प्रणाली बिक्रेता से सस्ते दरों पर अनाज ले सकेंगे. देश के 23 सेे ज्‍यादा राज्य इससे जुड़ चुके हैं, जबकि कई राज्यों में यह योजना पहले की तरह है.

Back to top button
close