रेल यात्री यह खबर जरूर पढ़ें…ट्रेनें रहेगी प्रभावित…

बिलासपुर। रेल में यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है। दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत राउरकेला-झारसुगुडा-राउरकेला के बीच अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य मार्च माह तक किया जाएगा। इसके कारण कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह कार्य डाउन लाइन में मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार तथा अपलाइन में बुधवार एवं शनिवार को किया जाएगा।
इसके कारण कुछ सवारी गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसमें डाउन लाइन में सोमवार को कुर्ला से चलने वाली 18209 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस को 1घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। डाउन लाइन में गुरूवार को कुर्ला से चलने वाली 18209 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
शुक्रवार को बिलासपुर से छूटने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस को 4 घंटे देरी से रवाना होगी। गुरूवार को बलसाड से चलने वाली 22909 बलसाड-पूरी एक्सप्रसे 2 घंटे देरी से रवाना होगी। इस प्रकार कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें मंगलवार शुक्रवार को बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी। डाउन लाइन में प्रत्येक शुक्रवार को 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रदद रहेगी।
इसके अलावा बुधवार को हावड़ा से छूटने वाली 12810 हावडा-मुम्बई मेल को खडकपुर एवं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशनों के बीच 2 घंटे नियंत्रित की जायेगी। शनिवार को मुम्बई से छूटने वाली 12810 हावडा-मुम्बई मेल को खडकपुर एवं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशनों के बीच 2.10 घंटे नियंत्रित की जायेगी।
यह भी देखें :
अगर आप भी इस्तेमाल करते है यह Photo Apps…तो हो जाइये सावधान…पर्सनल तस्वीरों को चुरा रहीं ये 29 एप्स…