वायरल

प्रेमिका के साथ रंगरलियां मना रहा था पति… पत्नी पहुंची तो उड़े होश… VIDEO वायरल…

रीवा में रविवार देर शाम बीच चौराहे पर उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक महिला अपने ही पति को जमकर पीट रही थी। करीब आधे घंटे तक यहां हंगामा चलता रहा। मामला पति-पत्नी और वो का था। लोगाें ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। विवाद होता देख प्रेमिका मौका देखकर निकल गई।



मामला संजय गांधी अस्पताल परिसर का है। यहां वार्ड बॉय के रूप में पदस्थ एक व्यक्ति शाम को प्रेमिका के साथ सुनसान जगह बैठकर रंगरलियां मना रहा था। पत्नी को इसकी भनक लग गई। अचानक पत्नी वहां पहुंच गई। पत्नी को देखकर उसके होश उड़ गए। वह कुछ समझ पाता, उससे पहले ही पत्नी उस पर टूट पड़ी और उसकी जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं, पति ने भी पत्नी के बाल पकड़कर उसे पीटा। दोनों में इसी तरह काफी देर तक झगड़ा होता रहा।

इस दौरान चौराहे पर तमाशबीनों का जमघट लग गया। कुछ स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों को अलग कर मामला शांत कराया। महिला का कहना था कि उसे पहले से ही पति पर शक था, लेकिन आज रंगेहाथ पकड़ लिया। हालांकि मामले में पुलिस में रिपोर्ट नहीं की गई है।

Back to top button
close