वायरल

Chor Ka Video: बाइक चुरा तो ली मगर स्टार्ट नहीं कर पाया चोर, उसके बाद जो हुआ दिनभर देखेंगे आज… देखिए वीडियो…

सोशल मीडिया में अभी एक चोर का वीडियो जमकर देखा जा रहा है. इसमें वो बड़ी सफाई से बाइक चोरी करता है मगर थोड़ी देर बाद बेचारे के साथ जो कुछ हुआ हंसी रोकना मुश्किल होगा. मालूम होता है कि नई बाइक किसी सूनसान स्थान पर खड़ी देखी तो चोर ने उसपर हाथ साफ कर दिया. उसने बाइक तो चुरा ली मगर उसे स्टार्ट नहीं कर पाया. मजेदार है कि चोर बाइक को पैदल ही लेकर जाने लगा. इधर मालिक को जब अपनी बाइक नहीं दिखाई तो यहां वहां नजर दौड़ाई और थोड़ी ही दूरी पर बाइक ले जा रहे चोर पर नजर पड़ी है.

बाइक चुराई मगर स्टार्ट नहीं कर पाया चोर
बाइक का मालिक लड़का और उसका दोस्त दौड़कर चोर के पास पहुंचे. दोनों उससे बातें करते हैं तो चोर ने बताया कि वो उसकी अपनी बाइक है. उसने दो सप्ताह पहले ही नई विक्रांत बाइक खरीदी है. इसपर चोर से बाइक का नंबर पूछा गया तो वहां आगे नेम प्लेट पर नंबर देखने लगा. लेकिन पूरी घटना का वीडियो शूट कर रहे हैं शख्स (बाइक का मालिक) ने तुरंत वाहन का नंबर बता दिया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ आज दिनभर देंखेंगे.

Back to top button