Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

AIIMS प्रमुख को आशंका… कोरोना का नया स्‍ट्रेन हो सकता है और संक्रामक…

भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले बढ़ने लगे है. पिछले 28 दिन बाद कोरोना (Corona) के नए केस ने 14 हजार के आंकड़े को छुआ है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक और डराने वाली खबर सामने आई है. एम्‍स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ( Randeep Guleria) ने आशंका जताते हुए कहा है कि भारत (India) में कोरोना का नया स्‍ट्रेन (Strains) पहले से ज्‍यादा संक्रामक हो सकता है. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के प्रति हर्ड इम्‍युनिटी बनने की बात एक मिथक है क्‍योंकि इसके लिए देश की 80 फीसदी आबादी में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी डेवलेप होनी चाहिए.



डॉ. गुलेरिया ने कहा कि महाराष्‍ट्र में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं उसे देखने के बाद हम कह सकते हैं कि ये पहले से ज्‍यादा खतरनाक वायरस है. उन्‍होंने कहा कोरोना का नया स्‍ट्रेन संक्रमण से उबर चुके मरीजों पर भी दोबारा हमला कर सकता है. जिनमें चाहे पहले से एंटीबॉडी क्‍यों न पैदा हो गई हो. महाराष्‍ट्र में कोविड टास्‍कफोर्स के सदस्‍य डॉ. शशांक जोशी के मुताबिक राज्‍य में कोरोना के 240 नए स्ट्रेन देखे गए हैं. महाराष्‍ट्र में तेजी ये बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले इन्‍हीं नए स्‍ट्रेन के कारण सामने आए हैं.

महाराष्ट्र के अलावा चार अन्‍य राज्यों – केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है. सरकार वैक्सीनेशन के जरिए कोरोना संक्रमण की चेन तोड़कर हर्ड इम्यूनिटी पैदा करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में पहले चरण में तीन करोड़ हेल्थ वर्करों को टीका दिया जाना है. फिर 50 साल से ज्यादा उम्र के या गंभीर बीमारियों से ग्रसित 27 करोड़ लोगों को यह टीका दिया जाएगा.

महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में आए कोरोना के 6,281 नए केस, 40 की मौत
महाराष्‍ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 6,281 मामले सामने आए हैं. जबकि 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,567 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोनावायरस के 20 लाख 93 हजार 913 मामले सामने आए हैं. वहीं 19 लाख 92 हजार 530 लोग अब तक ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 48, 439 है. महाराष्ट्र में अब तक 51, 753 लोगों की मौत हुई है.

Back to top button
close