
सूरजपुर : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में कोविड-19 वैक्सीनेषन के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स (टीकाकरण) की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कोविड की सुरक्षा एवं बचाव के लिए गठित किए गये टास्क फोर्स कमेटी से कोरोना से हुए मृत्यु का लेखा-जोखा एवं वैक्सीनेषन के संबंध में जानकारी ली। उन्होनें वर्तमान में कोविड वैक्सीनेशन के कार्य की प्रगति के बारे में अवगत हुए तथा लगाए गए वैक्सीन के दुष्प्रभाव से भी टास्क फोर्स समिति से अवगत हुए।
जिस पर टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अजय मरकाम ने वैक्सीनेशन के लिए प्रथम चरण में पंजीकृत हितग्राहितयों की जानकारी जानकारी दी जिसमें 9409 हितग्राहियों ने कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है एवं द्वितीय चरण जिसमें 251 को टीका लगाया गया हैं। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन, स्वयं सेवक, जेल कर्मचारी, नगर पालिका, पंचायत के कर्मचारी अधिकारी शामिल हैं।
कलेक्टर ने वैक्सीनेषन के दुष्प्रभाव एवं हितग्राहियों के आधार से लिंक के संबंध में जानकारी ली जिस पर समिति के सदस्यों ने जिले में वर्तमान तक किसी प्रकार के दुष्प्रभाव की षिकायत प्राप्त नहीं हुई हैं की जानकारी दी एवं टीके लगे लोगों का निरंतर निगरानी भी की जा रही हैं। टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि हितग्राहियों का आधार से लिंक भी किया जा रहा है।
कलेक्टर ने टीकाकरण के लिए पंजीकृत हितग्राहियों का जिले के सभी संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी को टीकाकरण की शतप्रतिषत लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने गर्भवती एवं शिशुवती माता हैं उनकी सूची तैयार कर स्वास्थ्य विभाग के गाईड लाइन के नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक कार्य करने के निर्देष दिये हैं तथा शेष बचेे पंजीकृत हितग्राहियों का शत् प्रतिशत टीका लगाने के लिए कहा है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी, तहसीलदार, नगरपालिका अधिकारी, नगर सैनिक कमांडेट, डाॅ0 दीपक जायसवाल, डीपीएम डाॅ. अनिता पैंकरा तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।