छत्तीसगढ़

सावन उत्सव में महिलाओं ने किया धमाल…सखियों के साथ रिमझिम फुहारों को बनाया यादगार…

रायपुर। सावन अपने साथ बहुत कुछ लेकर आता है मेघ। जैसे वर्षा की फुहारें, हरियाली, तीज-त्योहार, लजीज़ व्यंजन और साखियों का साथ, ऐसे में महिला संगठन-संस्थाओं के द्वारा सावन उत्सव का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसी कड़ी में जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी द्वारा सावन उत्सव मनाया गया।

सावन की रिमझिम फ़ुहारों को यादगार बनाने विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया। संस्था की अध्यक्ष स्मिता जैन ने बताया कि महिलाएं लाल-पीली साड़ी(ड्रेस कोड) के साथ मैचिंग आर्टिफिशियल फ्लावर के गहने पहनकर शामिल हुई।



इसमें कुछ राउंड रखे गए थे जैसे- रैम्पवॉक, इंट्रोडक्शन, सोलह श्रगार, रेपिड फायर जिसमें पति के बारे में पांच बात बतानी होती हैं, आदि साथ ही पुराने गानों की कुछ चिट बनाई गई थी। जिसमें प्रतिभागियों को चिट देकर उसमें लिखें गाने पर डांस प्रजेंट करना था।
WP-GROUP

उन्होंने बताया कि सावन क्वीन निधि पांडे बनीं। वहीं रनरअप कीर्ति देवांगन, सावन के बेस्ट आइडिया वर्षा गुप्ता, डांस की विनर रही ज्योत्सना अग्रवाल, प्रीति देवांगन, दीपशिखा, सविता मौर्य, लखविंदर कौर, हौजी की विनर रही।

यह भी देखें : 

कैफे कॉफी डे मालिक वीजी सिद्धार्थ की नदी में मिली लाश…36 घंटे से थे गायब…कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के है दामाद…खुदकुशी या मर्डर ?…पुलिस जांच में जुटी…

Back to top button
close