देश -विदेशस्लाइडर

पीएम किसान योजना के 33 लाख फर्जी लाभार्थियों पर होगी बड़ी कार्रवाई… देखें- कहीं आप भी तो नहीं…

नई दिल्ली। किसानों की माली हालत सुधारने के लिए शुरू की गई ‘पीएम-किसान’ योजना में भी सेंध लगा ही दी गई। राज्य सरकारों ने ऐसे 33 लाख लोगों की पहचान कर ली है, जो मापदंड के अनुसार इसका लाभ पाने के अयोग्य थे लेकिन उन्होंने सरकारी खजाने को तकरीबन ढाई हजार करोड़ रुपये की चपत लगाई है।

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से इन अयोग्य लोगों से तत्काल वसूली शुरू करने को कहा है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कुल 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बाकी राज्यों में भी वसूली जल्द ही शुरू की जा सकती है। किसानों की पात्रता सत्यापित करने वाले लापरवाह अफसरों व कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है।



पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को हर साल दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त में कुल छह हजार रुपये की मदद दी जाती है। पात्र किसानों के लिए केंद्र सरकार ने मानक तय कर रखे हैं। इन मानकों को पूरा करने वाले किसानों की सूची राज्यों को भेजनी होती है। लेकिन या तो राज्यों ने कोताही की या फिर कुछ लोगों ने जानबूझकर आंखों मे धूल झोंका।

ऐसे अपात्र भी ले रहे पीएम-किसान योजना का धन
सत्यापन प्रक्रिया की जांच के दौरान 32,91,152 किसानों को अपात्र लाभार्थी पाया गया है। इन किसानों के बैंक में खातों में पीएम-किसान योजना का धन हस्तांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने आधार और पैन नंबर से मिलान के दौरान पाया कि कई लाख ऐसे किसान भी हैं, जो आयकर जमा करते हैं यानी उनके आय के स्रोत अलग भी हैं। इसी तरह सरकारी और गैर सरकारी नौकरी वाले और पेंशन पाने वाले भी लाभ उठाने से नहीं चूके हैं। अब ऐसे लोगों की खैर नहीं है। सभी राज्य सरकारें इस दिशा में सक्रिय हो चुकी हैं, जिससे जल्द ही वसूली की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

1-सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं

2- यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा
इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें।

3- यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं।

4- सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव।

5- इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपको पूरे गांव में कितने किसान रजस्टर्ड हैं, कितने को किस्त मिल रही है या किसका आवेदन रिजेक्ट हुआ है जैसी सारी जानकारी मिल जाएगी।

Back to top button
close