
राजधानी की एक शराब दुकान में करीब दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। वहां मौजूद सेल्समैन ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसपर चाक़ू से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। मामला विधानसभा थाना अंतर्गत सड्डू सरकारी शराब दुकान का है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार बुधवार की रात करीब 10:05 बजे सड्डू स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को बंद करने के बाद कर्मचारी हिसाब किताब कर रहे थे। इस दौरान सहदेव सोनी नाम का युवक दुकान के अंदर आया और शराब मांगते हुए गाली गलौज करने लगा। इसके बाद उसे दुकान के बाहर निकाल कर उसे जाने को कहा।
आरोपी थोड़ी देर बार अपने साथ आठ से दस युवको को अपने साथ लाकर दुकान के अंदर जबरदस्ती घुस गया। सभी आरोपी हाथ में रॉड, डंडा और नुकीला चीज पकड़े हुए थे। देखते ही देखते आरोपी शराब दुकान के स्टाफ बी किशन, देवेंद्र पाठक के साथ मारपीट करने लगे। इतने में आरोपियों के साथ आये कुछ युवक अपने पास रखे धारदार हथियार से देवेंद्र पाठक और किशन राव पर हमला कर दिया। साथ ही शराब नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
इस घटना के बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कर्मचारियों ने विधानसभा सभा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद कुछ आरोपियों सहदेव सोनी, रवि सोनी, घनश्याम सोनी, सोमनाथ सोनी, रोहित सागर, राम सोना और मिथलेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।