Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IND VS ENG: दूसरे टेस्ट में विराट कोहली-जो रूट हासिल कर सकते हैं ये मुकाम, अश्विन भी हैं रेस में!

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार से चेन्नई में खेला जाएगा. चेन्नई के चेपॉक मैदान पर ही भारतीय टीम ने पहला मैच 227 रनों से गंवा दिया था. अब टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड पर पलटवार की चुनौती है वहीं मेहमान टीम चाहेगी कि वो अपना अच्छा खेल जारी रखते हुए एक और जीत हासिल करे. वैसे आपको बता दें इस मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. खासतौर पर कप्तान कोहली, ऑफ स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अपने करियर में एक और खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.



अगर भारत दूसरा टेस्ट जीत लेता है तो विराट कोहली पूर्व कप्तान धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. धोनी ने भारतीय सरजमीं पर 21 टेस्ट मैच जीते हैं और विराट अबतक घर पर 20 टेस्ट जीते हैं. सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की जीत उन्हें धोनी के बराबर खड़ा कर देगी.

जो रूट के पास भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ने का मौका है. रिकी पॉन्टिंग ने एशिया में 1889 टेस्ट रन बनाए हैं और जो रूट उनसे महज 8 रन पीछे हैं. भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गैर एशियाई खिलाड़ी एलिस्टर कुक हैं, जिन्होंने कुल 2710 रन बनाए हैं. उनके बाद जैक्स कैलिस (2058) का नंबर आता है.

रविचंद्रन अश्विन अगर दूसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो हरभजन सिंह के भारत में 265 विकेट के आंकड़े को पीछे छोड़ देंगे. इस मामले में अनिल कुंबले 350 विकेटों के साथ नंबर 1 हैं.

भारत अगर दूसरा टेस्ट मैच हार जाता है तो साल 2012-13 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब वो घरेलू टेस्ट सीरीज में 2 मैच गंवाएगा. इससे पहले इंग्लैंड ने ही उसे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471