खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IND VS ENG: जिस गेंद से खुश नहीं भारत, उसी से इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कैसे बरपाया कहर?

नई दिल्ली. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविचंद्रन अश्विन से सहमति जताते हुए कहा कि पहले टेस्ट में वह एसजी गेंदों की गुणवत्ता से संतुष्ट नहीं हैं . भारतीय गेंदबाज गेंद की हालत से खुश नहीं थे और इसे बदलने के उनके अनुरोध को मैदानी अंपायरों नितिन मेनन और अनिल चौधरी ने नहीं माना.

कोहली ने कहा ,’ एसजी टेस्ट गेंदों का वह स्तर नहीं था जो अतीत में होता था . गेंद 60 ओवर के बाद पूरी तरह खराब हो रही थी और टेस्ट में ऐसा नहीं होना चाहिये . कोई टीम इसकी उम्मीद नहीं करती .’ उन्होंने कहा ,’ यह कोई बहाना नहीं है . इंग्लैंड की टीम अच्छा खेली और जीत की हकदार थी.’



ऐसी खबरें थी कि मेरठ की सांसपारेल्स ग्रीनलैंड्स ( एसजी) ने श्रृंखला के लिये नयी गेंद बनाई है जो गहरे रंग की है और जिससे सीम अधिक मिलेगा लेकिन गेंदबाजों को गेंद की गुणवत्ता में कमी लगी . अश्विन ने सोमवार को कहा था ,’ गेंद सुंदर है लेकिन हमारे लिये कुछ अजीब था . मैने कभी एसजी गेंद को सीम से इस तरह खराब होते नहीं देखा . शायद पहले दो दिन पिच कठोर होने से ऐसा हुआ . लेकिन दूसरी पारी में भी 35- 40 ओवर के बाद यह देखने को मिला .’

भले ही अश्विन और विराट कोहली ने गेंद को खराब बताया हो लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने उसी से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान किया. एंडरसन, जोफ्रा आर्चर ने गेंद से उछाल भी हासिल किया और रिवर्स स्विंग भी कराई.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471