
रायपुर: सच ही कहा गया है कि चैम्पियन बनने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जशपुर के रजनीत कृष्ण टोप्पो ने।
राजनीत ने शूटिंग स्पर्धा में 5 स्वर्ण, 1 सिल्वर और 1 कांस्य पदक जीते। जशपुर जिले के गांव तालोरा निवासी नन्हा रजनीत कृष्ण टोप्पो ने कल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित 53 वीं पश्चिम बंगाल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में कल 5 स्वर्ण, 1 सिल्वर और 1 कांस्य पदक जीते।