सेनेटरीवेयर इंडस्ट्री की मांग डिमांड बढ़ाने के लिए टैक्स को उचित स्तर पर लायें…

कोलकाता। वित्त मंत्री निर्मला सीतारण इन दिनों केंद्रीय बजट (2021) को बनाने में जुटी हुई हैं. समाज का हर वर्ग बजट से कुछ न कुछ उम्मीद लगाए हुए है. वहीं, सेनेटरीवेयर इंडस्ट्री ने केंद्र सरकार से बाथरूम फिटिंग पर टैक्स की दरों को उचित स्तर पर लाने और इन प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है.
टॉप सेनेटरीवेयर मैन्युफैक्चरर के एक प्रमुख अधिकारी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ते खर्च के साथ लागत प्रभावी उत्पादन के लिए प्रोत्साहनों और टैक्स में छूट की जरूरत है.
सेनेटरीवेयर पर GST की दर को घटाकर 5 फीसदी करने की मांग
रोका बाथरूम प्रोडक्ट्स के एमडी के ई रंगनाथन ने बताया कि सरकार को मांग पक्ष पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. सरकारी खर्च के अलावा केंद्र को उपभोक्ताओं के खर्च को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सेनेटरीवेयर पर जीएसटी की दर को घटाकर पांच फीसदी करना चाहिए, ताकि मांग और स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा दिया जा सके.
डिमांड बढ़ाने के लिए GST की दर को घटाने की मांग
जैक्वार ग्रुप के प्रमोटर और डायरेक्टर राजेश मेहरा ने कहा कि सेनेटरीवेयर पर जीएसटी इस समय 18 फीसदी है, जिसे घटाने से डिमांड बढ़ाने में मदद मिलेगी.
29 जनवरी से शुरू होगा बजट सेशन
गौरतलब है कि संसद का बजट सेशन 29 जनवरी से शुरू होगा. सेशन के दौरान 1 फरवरी को संसद में फाइनेंशियल ईयर 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा. लोकसभा सचिवालय के बयान के मुताबिक, दो हिस्सों में चलने वाला बजट सेशन 8 अप्रैल तक चलेगा. बजट सेशन का पहला चरण 29 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा.