
मुंगेली। किसी भी व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का महत्व बहुत होता है और शिक्षा के मंदिर में गुरु या शिक्षक ही बच्चों का भाग्य निर्माता माना जाता है। लेकिन मुंगेली जिले के एक कलयुगी शिक्षक ने गुरु-शिष्य परंपरा को कलंकित करने का काम किया है। वजह सिर्फ इतनी ही थी कि 5 साल की मासूम शिक्षक के एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई और गुस्साए शिक्षक ने बेहरमी से उसे पीटा।
मामला मुंगली के पुलपारा क्षेत्र का है। जहां कोचिंग क्लास चलाने वाले एक शिक्षक ने 5 साल की मासूम की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी, क्योंकि वो एक सवाल का जवाब नहीं दे सकी। मासूम 2 कक्षा में पढ़ती है। वह घर के पड़ोस में स्थित कोचिंग सेंटर में बड़ी बहन के साथ पढऩे के लिए गई थी. कोचिंग संचालक निशांत पैगवार ने उससे कोई सवाल किया, जिसका जवाब वो नहीं दे सकी, जिस पर शिक्षक निशांत ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके कारण उसके हाथ और पीठ पर कई जगह चोट आई। घटना से आक्रोशित परिजन आरोपी शिक्षक निशांत पैगवार के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने पहुंचे और वहां रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।