छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर कलेक्टर व एसपी ने किया मौके का मुआयना…

बलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचन्द्रपुर विकासखण्ड में प्रवाहित होने वाली पांगन नदी पर राज्य सरकार के नए खनिज नीति के तहत रेत खदानें आबंटित की गई है तथा आबंटित रेत खदानों में इन दिनों रेत का उत्खनन और भंडारण किया जा रहा है। इसी बीच कलेक्टर बलरामपुर को शिकायत प्राप्त हुई थी की रेत ठेकेदार द्वारा पांगन नदी पर ग्राम कुदरु-पचावल मार्ग पर बने पुल के नीचे से रेत का उत्खनन किया जा रहा है। जिसके बाद कलेक्टर श्याम धावड़े ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के साथ मौके का मुआयना किया।

कलेक्टर श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू औचक निरीक्षण करते हुए कुदरु और पचावल मार्ग पर पांगन नदी में निर्मित पुल पर पहुँचे। जहाँ उन्होंने स्वीकृत रेत खदान का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद ग्रामीणों को पुल के नीचे से रेत का उत्खनन नही करने की समझाईश दी। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद खनिज विभाग के अधिकारियों व सनावल के थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देत हुए पुल के नीचे से रेत का उत्खनन करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

Back to top button
close