देश -विदेशवायरलस्लाइडर

“No Phone Pe, No Google Pay… Direct Pocket Pay… ” महिला पुलिसकर्मी ने चालाकी से ली रिश्वत… VIDEO वायरल…

मुंबई. सोशल मीडिया (Social Media) पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Video Viral) होता है. कुछ वीडियो आपको हंसाते हैं तो कुछ आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो (Video) दिखाने जा रहे हैं, जिसमें कानून का पालन कराने वाले ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

इस वीडियो की खास बात ये है कि ये एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Lady Traffic Police) का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक संभाल रही महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी किस तरह से एक लड़की से उसे वहां से जाने के लिए पैसे लेती है और किसी को खबर तक नहीं लगती.



सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी का है. घटना पुणे के साई चौक की बताई जा रही है. इसी वीडियो को 18 दिसंबर को ट्विटर यूजर @mat_jane_de_yar ने शेयर किया है. इसके साथ ही ट्विटर यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ना गूगल पे, ना फोन पे, ना यूपीआई… सीधा पॉकेट पे.

वीडियो में दिखाई दे रहा है ट्रैफिक संभाल रही एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक लड़की और उसकी मां को रोकती है और गाड़ी के कागज दिखाने के लिए कहती है. गाड़ी के कागज जब नहीं मिलते तो महिला पुलिसकर्मी लड़की को वहां से जाने के लिए पैसे मांगती है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है उस वक्त वहां पर पुलिस के कई अधिकारी भी खड़े हैं. यही कारण है कि महिला पुलिसकर्मी सीधे पैसे नहीं मांगती है और लड़की से कहती है कि वह पैसे उसकी जेब में डाल दे.

फिर क्या महिला पुलिसकर्मी के जेब में लड़की कुछ पैसे डालती है और वहां से गाड़ी लेकर चली जाती है. इस पूरी वीडियो को किसी इमारत से शूट किया गया है. महिला पुलिसकर्मी इस वीडियो से बेखबर रहती है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने इस पर तरह तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, कौन कहता है लड़कियां लड़कों से कम होती हैं. एक और यूजर ने लिखा, इसके आगे डिजि​टल इंडिया क्या चीज है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471