छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: नए साल के जश्न के लिए राजधानी में मेट्रो सिटी की कॉलगर्ल्स ने डाला डेरा…

रायपुर. नए साल के जश्न को रंगीन करने नशे के सौदागर ही नहीं, बल्कि जिम्म के सौदागर भी बेहद सक्रिय हो गए हैं। जश्न में जाम छलकाने के साथ ही मेट्रोसिटी की कालगर्लों की डिमांड भी बढ़ गई है। सूत्रों का दावा है, 31 दिसंबर की रात को रंगीन बनाने मुंबई, दिल्ली और कोलकाता की कालगर्ल बुलाई जा रही हैं।

जिस्म की मंडी से जुड़े सौदागरों के इशारे पर ये रायपुर में डेरा जमाने लगी हैं। सौदागर अपने गुर्गाें के माध्यम से ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के वाट्सएप, फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर भी ग्राहक तलाश रहे हैं। दरअसल, नवंबर में गुलाबी ठंड शुरू होने के साथ ही रायपुर में जिस्मफरोशी कारोबार भी रफ्तार पकड़ लेता है। नए साल पर हफ्तेभर कालगर्लाें की डिमांड रहती है। इस देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गई है। जिस्म फरोशी के कारोबार पर शिकंजा कसने पुलिस ने कमर कस ली है।



500 से 5 हजार तक रेट

जानकाराें के मुताबिक कोलकाता की कालगर्लाें की रायपुर में अधिक डिमांड है। 500 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए और उससे अधिक रेट की कालगर्ल उपलब्ध रहती हैं। सूत्रों का दावा है, रायपुर में करीब पखवाड़ेभर से जिस्मफरोशी का कारोबार तेज हो गया है।

होटल से फ्लैट तक रहने का ठिकाना

जानकारों के मुताबिक मुंबई, दिल्ली और कोलकाता की कालगर्ल परिचित एजेंटों के बुलावे पर रायपुर आती हैं। नवंबर में आने का सिलसिला शुरू हो जाता है और 20 दिसंबर के पहले ही अपने ठिकानों तक पहुंच जाती हैं। एजेंट उन्हें होटल, लॉज, कॉलोनी के मकान और फ्लैट में रखवाते हैं और ग्राहकों की डिमांड आने पर उन्हें ठिकानों तक पहुंचाते हैं।

सोशल मीडिया पर तलाश रहे ग्राहक

जानकारों के मुताबिक सोशल मीडिया पर ड्रग्स के सौदागरों की तरह ही जिस्म के सौदागर भी सक्रिय रहते हैं। वाट्सएप, फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर परिचितों व दोस्तों से नए साल के जश्न की बात कर कालगर्लाें की डिमांड पूछ रहे हैं। पुलिस से बचने जिस्म के सौदागर इंटरनेट कॉलिंग पर बात करने लगे हैं।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471